Followers

Monday, February 21, 2011

मूक प्रेम

                                               
लँगड़ा भिखारी बैसाखी के सहारे चलता हुआ भीख माँग रहा था । भिखारी की उम्र होगी यही कोई पचास से पचपन  साल की । “बाबा बहुत भूख लगी है कुछ दे दे खाने को ।” कुछ दुकानदार एक-दो रुपए देकर उसे चलता करते । कुछ दुकानदार उसे दुत्कार देते । वह किसी से कोई गिला सिक्वा किए बिना आगे बढ़ जाता । अक्सर वह यही बुदबुदाता रहता- “जो दे उसका भला जो ना दे उसका भी भला।” इसी तरह वह एक -एक दुकान पर जाता और भीख माँगता। दोनों टाँगों से लाचार होने के कारण बैसाखियों के सहारे किसी न किसी प्रकार चलता जाता और भीख माँगता जाता। जो कोई भीख में कुछ दे देता उसे –‘भगवान आपको सुखी रखे का आशीष देते हुए आगे बढ़ जाता।’ जो कुछ नहीं देता वहाँ से  भी  आगे चलता बनता ।  भीख माँगते  हुए कुछ दूर ही गया था कि उसने  कुत्ते के भौकने की आवाज़ सुनी जैसी ही पीछे पलटकर देखा तो उसके चेहरे पर एक अजीब सी चमक आ गई । कुत्ते को देखते ही वह बोला –‘ कालू आ गया तू ।’ भिखारी की आवाज़ सुनकर कुत्ता उसके पास आकर बार -बार उछलकर उसके मुँह को चूमना चाह रहा था । “अरे यार रुक तो सही … हाँ-हाँ मुझे पता है तुझे बहुत भूख लगी है पर रुक तो सही....” अब भिखारी भीख माँगना छोड़कर कुत्ते के साथ  चायवाले की दुकान की तरफ चला गया । भिखारी ने चाय वाले से कुछ टोस्ट और ब्रेड खरीदे कुछ टोस्ट उसने कुत्ते को खिला दिए और जो कुछ बचे उसने  खा लिए। खाते -खाते वह कुत्ते से बाते करने लगता – ‘आज यार आने में थोड़ी देरी हो गई , तुझे पता है कल हमारे मोहल्ले के पास बड़ी दावत हुई थी । कल रात तो बहुत सारा खाना मिला था मैने तुझे बहुत जगह ढ़ूँढ़ा पर तेरा कही कोई पता ही नहीं था । कहाँ चला गया था कल रात .....। कुत्ता भी उसकी बातों को सुनता जाता और अपनी पूँछ हिलाते रहता । भिखारी कभी उसके सिर पर प्यार से हाथ फेरता कभी उसके सिर को अपनी गोद में रखकर उसे सहलाता ।

एक दिन  भिखारी अपनी नित्य दिनचर्यानुसार भीख माँगने के लिए बाजार में गया । भीख माँगते माँगते उस स्थान  तक जा पहुँचा जहाँ रोज कालू कुत्ते  और उसकी मुलाकात होती थी । लेकिन आज उसे कालू कहीं नजर नहीं आ रहा था, उसे लगा थोड़ी बहुत देर में आ जाएगा । कालू का इंतजार करते करते सुबह से दोपहर हो गई लेकिन कालू का कोई अता-पता नहीं था। एक कालू ही तो था जिससे वह अपने दिल की बातें किया करता था । अब तो भिखारी से न रहा गया वह कालू को ढ़ूँढ़ने के लिए इधर-उधर चला गया । कालू को ढ़ूँढ़ते -ढ़ूँढ़ते उसे काफी देर हो गई थी लेकिन कालू का पता नहीं  चला वह थक हार कर एक दुकान के सामने जा बैठा । जिस दुकान के सामने वह बैठा था उसकी बगल में एक खाली प्लॉट था जिसमें लोगों से कूड़ा करकट फेंक रखा था । भिखारी निराश -हताश वहाँ बैठा हुआ था कि अचानक उसकी नजर खाली पड़े प्लॉट पर गई उसने देखा कि वहाँ पर कोई कुत्ता सोया हुआ है वह बैसाखियों के सहारे वहाँ तक गया वहाँ जाकर देखा कि कालू लहु-लुहान पड़ा है अभी उसकी साँसे चल रही है । उसने कालू को आवाज़ दी .. उसकी आवाज सुनकर कालू ने उठने की कोशिश की लेकिन उठ न सका किसी गाड़ी वाले ने उसकी आगे की दोनों टाँगें कुचल दी थी । सड़क पर चलनेवाले लोगों ने उसे सड़क से उठाकर इस खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिया था। यह देखकर भिखारी की आँखों में आँसू भर आए उसने कालू को  धीरे -धीरे एक तरफ खिसकाया और अपने फटे हुए कपड़ों में से एक कपड़ा निकालकर उसके दोनों पैरों पर बाध दिया । कपड़ा बांधने के बाद पास ही एक नल लगा हुआ था वहाँ से पानी लाकर उसके मुँह पर डाला । मुँह पर पानी पड़ने से कालू को कुछ राहत महसूस हुई उसने अपनी बंद होती आँखें खोल ली। वह उसके पास बैठ गया उसके सिर पर हाथ फेरने लगा  पैरों की पट्टी को कसकर बाँधने के बाद वह बैसाखियों के सहारे धीरे- धीरे चलता हुआ एक किराने की दुकान पर गया वहाँ से  हल्दी ,फिटकरी और कुछ ब्रेड लेकर आया।  ब्रेड  कालू के सामने  रखते हुए बोला – ‘ये ले थोड़ा कुछ खा ले ।’ लेकिन आज कालू ने उन ब्रेडों को मुँह तक नहीं लगाया । आज सुबह से उसने भी न कुछ खाया  था न पानी की एक बूँद पी थी ।  फिटकरी को कूटकर पानी में  ड़ाल लिया और पास ही चायवाले की दुकान पर जाकर पानी को गरम करवा लाया । फिटकरी के पानी से उसने कालू की दोनों टाँगों को सेका । फिटकरी के पानी से सेकने के बाद कालू के घावों पर हल्दी डाल दी । हल्दी के पड़ते ही कालू दर्द से  तिलमिला  उठा .. …कराहने लगा . बेजुबान बेचारा अपना दर्द किसी से कह भी  नहीं सकता , कालू को इस प्रकार तड़पता  देखकर उसकी  आँखें भर आई…….। मन ही मन वह उस गाड़ीवाले को कोसने लगा जिसने कालू की यह हालत की है।

यह सब देखकर उसे लग रहा था कि कालू शायद अब ज्यादा दिन जीवित नहीं रहेगा । उसने कालू के पैरों की  पट्टी को कसकर बाँध दिया था । धीरे-धीरे शाम होने लगी । जैसे-जैसे शाम होने लगी भिखारी को कालू की चिंता ज्यादा सताने लगी कि अब वह क्या करे ? कालू को वह उठाकर अपने साथ झोपड़ी में भी नहीं ले जा सकता ।यही सोचते-सोचते रात का अँधेरा गहराने लगा बाज़ार में दुकानदार अपनी-अपनी दुकाने बंद करके अपने-अपने घर   जाने लगे थे। वह वही कालू के पास ही बैठा था। कालू को इस हालत में छोड़कर जाने के लिए उसका दिल कतई तैयार नहीं था । उसे डर था कि कही दूसरे कुत्ते आकर उसे मार न डालें ...। उसने कालू के पास रहने का फैसला किया और वही कालू के पास एक मैला सा कपड़ा बिछाकर लेट गया। सुबह होते ही उसने कालू को देखा अभी उसे थोड़ा आराम लग रहा था। यह देखकर उसके मन में एक आस जगी कि अब शायद कालू बच जाएगा। वह कई दिनों तक अपनी झोपड़ी में भी नहीं गया वहीं आस-पास के मोहल्लों से कुछ भीख माँग लाता और कालू के पास आकर बैठ जाता । जो कुछ खाने के लिए मिलता उसमें से आधा कालू के सामने रख देता और आधा स्वयं खा लेता।   वह रोज कालू के लिए फिटकरी का गरम पानी करवाकर लाता ,उसकी सिकाई करता, सिकाई करने के पश्चात हल्दी लगाता उसके और अपने खाने के लिए वही पर कुछ ले आता दोनों साथ  ही खाते ..। धीरे- धीरे कालू की स्थिति में सुधार होने लगा उसकी टाँगे पूरी तरह तो ठीक न हो सकी पर हाँ अब वह इस लायक हो चुका था कि थोड़ा बहुत खड़ा हो सके । लँगड़ाता -लँगड़ाता धीरे -धीरे  चलने फिरने भी लगा था। भिखारी उसे अपने साथ अपनी झोपड़ी में ले आया था। वह रोज सुबह उठता और अपना भीख माँगने चला जाता। अब कालू उसकी झोपड़ी के बाहर ही बैठा रहता है । जब भिखारी भीख माँगकर लौट आता है तब दोनों एक साथ खाना खाते हैं। एक दिन भिखारी ने कालू से कहा  – “अब तो हम दोनों एक जैसे हो गए  तू भी लँगड़ा मैं भी लँगड़ा , तेरा भी इस संसार में कोई नहीं और मेरा भी कोई नहीं ……. वाह रे ! विधाता तेरी माया ....कहते हुए उसकी आँखें भर आई ....”

68 comments:

  1. बहुत मर्मस्पर्शी कहानी है। इसका शीर्षक अमूक प्रेम के बजाए मूक प्रेम होना चाहिए।

    ReplyDelete
  2. मार्मिक चित्रण ,सार्थक लेख।
    शिवा जी आप के ब्लॉग पे आकर आपको पढना अच्छा लगा आशा करता हूँ की आप हमें आगे भी ऐसे गम्भीर मुद्दों से रूबरू करायेगे आपके अगले पोस्ट का इंतजार रहेगा ।

    आभार ।

    ReplyDelete
  3. kahani ko abhi sarsari tour pr hi padh paya hun,
    “अब तो हम दोनों एक जैसे हो गए तू भी लँगड़ा मैं भी लँगड़ा , तेरा भी इस संसार में कोई नहीं और मेरा भी कोई नहीं ……. वाह रे ! विधाता तेरी माया ....कहते हुए उसकी आँखें भर आई ....”
    ise sanyog kaha jay ya fir ek ittefaak ! aksar aisa hota hai.................
    rochak prastuti...........

    ReplyDelete
  4. बेहद मर्मस्पर्शी कहानी……………यही मूक प्रेम होता है जिसे जानवर भी समझते है मगर इंसान नही …………इसीलिये कहते है जा के पैर ना फ़टे बिवाई वो क्या जाने पीर पराई।

    ReplyDelete
  5. सोमेश जी ,
    शिव शंकर जी ,
    भाकुनी जी ,
    वंदना जी ,
    आप सभी ने अपना कीमती समय अमुक प्रेम कहानी को दीया इस के लिय आप सभी का बहुत -बहुत धन्यवाद .

    ReplyDelete
  6. bahut hi manmohak evam marmik katha...
    prem ki bhasha to sarvmamy hai .

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी कहानी लिखी है

    अंतिम पंक्ति में "तुझमे भी प्रेम मुझमे भी प्रेम" होना चाहिए था,

    ReplyDelete
  8. it's indeed a heart touching story..

    Tanmaya tiwari

    ReplyDelete
  9. I don't have words to express the goodness of your story..too good!!

    Shubhangi

    ReplyDelete
  10. I am really fond of your stories and poems...now!!! a great work..

    regards
    Radhika

    ReplyDelete
  11. बहुत ही हृदयस्पर्शी रचना।
    बहुत ही मार्मिक

    कलरव- http://mukeshmishrajnu.blogspot.com/
    नवांकुर- http://www.mukeshscssjnu.blogspot.com/
    http://mukeshscssjnu.blogspot.com/2011/02/blog-post.html

    ReplyDelete
  12. बहुत ही मार्मीक रचना। प्रेम तो वास्तव में बेजुबान होता है। प्रेम को अभिव्यक्ति की जरूरत नहीं होती ये तो स्वयं ही अपने आप को दर्शा देता है। बेहद प्रभावशाली।

    ReplyDelete
  13. बहुत ही उम्दा रचना , बधाई स्वीकार करें .
    आइये हमारे साथ उत्तरप्रदेश ब्लॉगर्स असोसिएसन पर और अपनी आवाज़ को बुलंद करें .कृपया फालोवर बनकर उत्साह वर्धन कीजिये

    ReplyDelete
  14. आप की यह कहानी पढ कर तो हमारी भी आँखें भर आई , बहुत ही मार्मिक कहानी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  15. मूक प्रेम कहानी बहुत अच्छी है
    आप ने जो कहानी लिखी है वो किसी के भी दिल को छु सकती है.
    पर मैं यह जानना चाहूँगा कि ऐसी कहानेयाँ लिखने के लिए आप को प्रोत्साहन कहा से मिलता है
    मुझे भी बताये मई उसे करना चाहूँगा .

    ReplyDelete
  16. acchi.....samvedansheel...........bhavpurn rachana...............BADHAI

    ReplyDelete
  17. बहुत ही उम्दा रचना , बधाई स्वीकार करें .

    ReplyDelete
  18. मार्मिक प्रस्तुति । कालू और भिखारी का निश्छल प्रेम अनुकरणीय है ।

    ReplyDelete
  19. सुरेन्द्र सिंह जी ,
    योगेन्द्र जी ,
    तन्मय जी ,
    शुभांगी जी ,
    राधिका जी ,
    लोकेन्द्र जी ,
    मुकेश जी ,
    एहसास जी ,
    मिथलेश जी,
    राज भाटिया जी ,
    अजीत कुमार जी ,
    चंद्रमौलेश्वर जी ,
    सुमीत जी ,
    संजय भास्कर जी,
    आप सभी ने अपना कीमती समय मूक प्रेम कहानी को दीया इस के लिय आप सभी का बहुत -बहुत धन्यवाद .

    ReplyDelete
  20. मर्मस्पर्शी कहानी………
    संवेदना से भरी मार्मिक रचना....
    बेहतरीन प्रस्तुबति के लिए आपको बधाई।

    ReplyDelete
  21. सुंदर लिखा आपने .....


    चैतन्य का कोना पर सुंदर सफेद चमकते पेड़........

    ReplyDelete
  22. मानव और मानवेतर प्राणियों के बीच का क्या प्रेम दिखाया आपने....लाजावाब...
    और हाँ....मुझे शिकायत है शीर्षक से.....इतना मुखर है फिर भी आपने कहा....मूक प्रेम....अरे...मज़ाक कर रहा हूँ....बढ़िया..

    ReplyDelete
  23. मार्मिक चित्रण, सार्थक लेख| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  24. वर्षा जी ,
    चैतन्य जी ,
    राजेश कुमार जी ,
    patali the village .
    आप सभी ने अपना कीमती समय मूक प्रेम कहानी को दीया इस के लिय आप सभी का बहुत -बहुत धन्यवाद .

    ReplyDelete
  25. शिवकुमारजी ..... प्रेम के सुंदर अर्थों में पगी पंक्तियों से भरा आलेख है..... सचमुच एक सार्थक अभिव्यक्ति......
    -------------
    चैतन्य के ब्लॉग से जुड़ने के लिए आभार

    ReplyDelete
  26. नमस्ते शिवकुमार जी
    सार्थक कहानी..प्रेम का सही अर्थ समझाया आपने इस कहानी के द्वारा...

    शुभकामनाएं
    अनुराग अमित

    ReplyDelete
  27. मनुष्यों में इस प्रकार का प्रेम बहुत ही कम देखने को मिलता हैं..
    शुभकामनाएं
    अनुराग अमित

    ReplyDelete
  28. अनुराग अमित जी आप ने बिलकुल सही कहा .
    (मनुष्यों में इस प्रकार का प्रेम बहुत ही कम देखने को मिलता हैं.)
    अपना कीमती समय मूक प्रेम कहानी को दीया इस के लिय आप सभी का बहुत -बहुत धन्यवाद .

    ReplyDelete
  29. शिवा जी इतना दर्द कहां छुपा रखा है । कभी कुछ मस्ती का भी लिखो ।
    दिल भर आया ऐसा लिखा है।

    ReplyDelete
  30. शिवा जी मैने अपना कमेंट रात ९.१५ पर पोस्ट किया लेकिन समय आया सुबह ७.४९ अत: आप से अनुरोध है कि इसे सही करे ।

    ReplyDelete
  31. कुत्ते की वफादारी की कहानियाँ खूब पढ़ी हैं लेकिन मानवीय प्रेम का इतना मार्मिक चित्रम नहीं पढ़ा। भिखारी के माध्यम से ही मानवता को बुलंदी पर पहुंचाया आपने। शेष हम तो हैं ही प्लॉट पर फेंकने के लिए तैयार!...मेरी बधाई स्वीकार करें। अच्छी लगी कहानी।

    ReplyDelete
  32. संदीप पंवार जी,मेरे सिस्टम में कुछ टाइम सेटिंग प्रॉब्लम है .
    देवेन्द्र पाण्डेय जी,
    आप लोगों ने अपना कीमती समय मूक प्रेम कहानी को दीया इस के लिय आपका बहुत -बहुत धन्यवाद .

    ReplyDelete
  33. samvedna ke swar yahan mujhe prachur matra mein dikhe.kafi acchi lekhni.kavitayen bhi acchi hain.kahani aur kavita lekhan dono me kushal hain aap jo virle hi hota hai.


    mere chitron ko sarahne ke liye dhanyavaad..meri kavitayen bhi www.niharkhan.blogspot.com pe hain.samay mile to dekhiyega.

    ReplyDelete
  34. बहुत मर्मस्पर्शी कहानी है।

    ReplyDelete
  35. इतनी सुंदर मार्मिक कहानी के लिए साधुवाद!
    मेरे ब्लॉग http://samkalinkathayatra.blogspot.com/ पर आपका स्वागत है!

    ReplyDelete
  36. कहानी हृदयस्पर्शी है।

    ReplyDelete
  37. क्या रुलाने के लिये बुलाया था अपने ब्लॉग पर. मैं नहीं आऊँगा अब कभी यहाँ.

    ReplyDelete
  38. वाह वाह... मन से निकल गयी.... आह..
    बहुत मार्मिक. मेरे पास भी एक कुत्ता है.. मन को छू गया आपका लेख. कुत्ते का प्रेम उसे रखने वाला सकझ सकता है.

    ReplyDelete
  39. बहुत बढिया कहानी प्रस्तुत की है आपने । मेरी शुभकामनाएँ स्वीकार करें । धन्यवाद सहित...

    ReplyDelete
  40. विजुय जी ,
    मिथलेश जी ,
    परमजीत सिंह ,
    शारदा सिंह जी,
    अनुराग शर्मा जी (स्मार्ट इंडिया ) ,
    प्रतुल जी ,
    मुकेश जी ,
    जयंत जी ,
    आप लोगों ने अपना कीमती समय मूक प्रेम कहानी को दीया इस के लिय आपका बहुत -बहुत धन्यवाद .
    प्रतुल जी मेरा मकसद आप को रुलाने का बुल्कुल नहीं था , लेकिन मेने जो यथार्थ में देखा उसे ही अपनी कलम से लिखने की कोशिश की ..

    ReplyDelete
  41. सुशील बाकलीवाल
    आपने अपना कीमती समय मूक प्रेम कहानी को दीया इस के लिय आपका बहुत -बहुत धन्यवाद .

    ReplyDelete
  42. हैलो शिवकुमार जी,
    मैंने आपके ब्लॉग को देखा, रोमांचक है। अभी पढ़ रहा हूँ। फिर संवाद का सिलसिला जारी करेगें। एक कल्पना के साथ।

    आपका पाठक
    लख्मी

    ReplyDelete
  43. aapki kahani bahut pasand aayi..

    Thanks

    Upendra

    ReplyDelete
  44. शिवकुमार जी,
    मेरे ब्लॉग पर आने के लिए हार्दिक धन्यवाद!

    एक विनम्र ध्यानाकर्षण...
    मेरा नाम ‘शरद’ है, ‘शारदा’ नहीं...

    ReplyDelete
  45. शिवकुमार जी,इस कहानी के जरिए, आपने दिल जीत लिया सभी पशु-प्रेमियों का.......धन्यवाद......

    ReplyDelete
  46. क्‍या आज भी इंसानों में ऐसा प्रेम बचा हुआ है ?

    ReplyDelete
  47. बेहद मर्मस्पर्शी कहानी,यही मूक प्रेम होता है| शुभकामनाएँ ...

    ReplyDelete
  48. शिवा जी
    आप के ब्लॉग पे आकर आपको पढना अच्छा लगा आशा करता हूँ की आप हमें आगे भी ऐसे गम्भीर मुद्दों से रूबरू करायेगे आपके अगले पोस्ट का इंतजार रहेगा ।

    ReplyDelete
  49. बहुत ही मार्मिक कहानी, धन्यवाद
    kas aadmi main aaisa prem ho--

    jai baba banaras----

    ReplyDelete
  50. Achchhi kahani sirji,

    sweet n short
    :-)
    Thanks
    Shailesh

    ReplyDelete
  51. लक्ष्मी जी ,
    उपेन्द्र जी ,
    डॉ. शरद जी ,
    जगदीश्वर जी ,
    पुनीत जी ,
    राजे जी ,
    सुनील कुमार जी ,
    चंदू जी ,
    पूर्वीय जी ,
    शैलेश जी ,
    आशीष जी
    आप सभी ने मूक प्रेम कहानी को पढ़ा उसे सराहा आप सभी का बहुत -बहुत धन्यवाद् .

    ReplyDelete
  52. marmik....

    khoob likho bhai.............interesting.........

    sadar

    ReplyDelete
  53. यह रचना ब्लॉग जगत में छपी हाल की रचनाओं में से सबसे उत्कृष्ट है ! संवेदनशीलता में लगता है सबसे आगे हो और अगर यह सच है तो लोग बहुत कष्ट देंगे ! हार्दिक शुभकामनायें !!
    इंसान के सबसे प्यारे इन मित्रों की हालत अक्सर दयनीय है ...पढ़िए यह लेख
    http://satish-saxena.blogspot.com/2010/05/blog-post_13.html

    ReplyDelete
  54. Bade Bhaiya ...
    aapne to ankhe hi bhar di.
    padhane se pahle laga rachna bahut badi hai..
    par padhane lage to laga aur lambi honi chahiye thi.
    dil ko chhuti hui marmik rachna.
    Badhai swikare.

    ReplyDelete
  55. सतीश जी ,रवि जी
    आप लोगों ने मूक प्रेम कहानी पढने के लिये अपना कीमती समय दिया , आप लोगों का बहुत -बहुत धन्यवाद् .
    सतीश जी आपके के द्वारा भेजे लिंक पर आपकी रचना पढी, रचना बहुत ही मार्मिक है .
    लेकिन कमेन्ट नहीं जा रहा है ...?

    ReplyDelete
  56. बहुत अच्छी कहानी लिखी है

    ReplyDelete
  57. किसी को भी द्रवित कर जाये ये कहानी तो

    ReplyDelete
  58. It's indeed a touching story....aisi hi kahaniyon ka sangrh kar ke ek kitaab likh daaliye...best wishes.

    ReplyDelete
  59. मार्मिक चित्रण ,सार्थक लेख।
    शिवा जी आप के ब्लॉग पे आकर आपको पढना अच्छा लगा

    ReplyDelete
  60. शिव जी ,
    आज के समय में मनुष्य के आपसी संबंधों में भी दरारें पड़ रहीं हैं| ऐसी स्थिती में अगर कोइ जानवरों से इतना प्यार करता है तो वह सचमुच सम्मान का पात्र है|

    आपकी कहानी `मूक प्रेम' संवेदनशील और हृदयस्पर्शी है|

    बधाई|

    ReplyDelete